रामगढ़, अक्टूबर 18 -- केदला, निज प्रतिनिधि। श्रमिक संगठन राष्ट्रीय कोलियर मजदूर यूनियन की शनिवार को संडे ड्यूटी को लेकर सीसीएल हजारीबाग क्षेत्र के जीएम के साथ चरही जीएम ऑफिस में हुई। जिसकी अध्यक्षता महाप्रबंधक हजारीबाग सत्यजीत कुमार ने किया। बैठक में यूनियन के रीजनल सचिव कुमार महेश सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रसाद , क्षेत्रिय सह सचिव महेन्द्र किशोर महतो, देवनारायण यादव, त्रिवेणी महतो, बिनोद नोनिया सहित सभी परियोजनाओं के अध्यक्ष, सचिव एवं कई कार्यकर्ता शामिल थे। बैठक में यूनियन ने दो सूत्री मांग झारखंड उत्खनन परियोजना में कामगारों को पांच महीना से बंद पड़े संडे ड्यूटी देने और क्षेत्र की सभी समितियों में आरसीएमयू को उचित प्रतिनिधित्व प्रदान करने की बात को रखा। यूनियन की ओर से कुमार महेश सिंह ने कहा कि आरसीएमयू को प्रतिनिधित्व करने क...