लखीसराय, जून 2 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शहर के पुरानी बाजार नया टोला महिला विद्या मंदिर गली स्थित लायंस फाउंडेशन हॉल में रविवार को संडे क्लीनिक के माध्यम से शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए आर्थिक रूप से कमजोर मरीज को जांच इलाज के साथ मुक्ति दवा उपलब्ध कराया गया। शिविर में मधुमेह डायबिटीज़, उच्च रक्तचाप हाइपरटेंशन एवं आंख जांच की सुविधा उपलब्ध कराया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज के जरूरतमंद एवं वंचित वर्गों को प्राथमिक स्वास्थ्य जांच और आवश्यक परामर्श प्रदान करना था। शिविर में डॉ. कुमार अमित ने दर्जनों मरीज का जांच कर उन्हें उचित चिकित्सा परामर्श एवं प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया। शिविर में आने वाले मरीज की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, आंख की रोशनी एवं मोतियाबिंद आदि का जांच किया गया। मौके पर राजेन्द्र प्रसाद सिंघानिया, रंजन स...