लखीसराय, मई 5 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता शहर के पुरानी बाजार नया टोला महिला विद्या मंदिर गली स्थित लायंस क्लब में रविवार को संडे क्लीनिक के माध्यम से शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए सभी उम्र वर्ग के कुल 210 मरीज को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया गया। शिविर में मधुमेह डायबिटीज उच्च रक्तचाप हाई ब्लड प्रेशर और नेत्र रोग से संबंधित जांच एवं परामर्श दिया गया। जिसमें 176 लोगों की मधुमेह और उच्च रक्तचाप की जांच की गई। जिसमें कई मरीजों में इन बीमारियों के शुरुआती लक्षण पाए गए और उन्हें उचित चिकित्सकीय सलाह दी गई। 34 मरीज का आंख जांच किया गया। जिसमें मोतियाबिंद और दृष्टि संबंधी अन्य समस्या की पहचान की गई। मधुमेह और उच्च रक्तचाप की जांच डॉ कंचन ने किया। मरीज को संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और समय पर जांच के महत्व पर जोर देते हुए जागरूकता भी ...