कानपुर, जून 9 -- घंटाघर तक नया रूट शुरू होने के साथ ही मेट्रो में सफर करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। क्योंकि, गंतव्य पर पहुंचने से ज्यादा यात्री मेटो में सफर का मजा लेने पहुंच रहे हैं। यही वजह है कि दूसरे संडे को कनपुरियों ने यात्रा का नया रिकॉर्ड बना दिया। पहले संडे को 33000 यात्रियों ने मेट्रो में सैर की थी। जबकि, इस संडे यात्रियों की संख्या 33000 के पार पहुंच गई। आईआईटी से मोतीझील तक मेट्रो की सेवा कानपुर में बहुत पॉपुलर नहीं हो पाई थी। मोतीझील से घंटाघर तक का सफर शुरू होने से लोगों को जाम से निजात मिली तो लजीज खाने के शौकीन लोगों की भी राह आसान हो गई है। दोपहर से रात 10 बजे तक मेट्रो के आसपास खाने-पीने की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ रही। संडे को मेट्रो से सफर का आनंद लेकर लोग सैरसपाटा कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...