पीलीभीत, अगस्त 17 -- संडे के दिन बिजली के फाल्ट ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी। अचानक तेज धूप और भीषण उमस में लोग पसीना पसीना हो गए। बिजली की दिक्कतों के बीच पता चला कि 33 केवी लाइन में फाल्ट हुआ है। उसके बाद बिजली विभाग की टीम फाल्ट अटेंड करने के लिए भेजी गई। जैसे ही फाल्ट सही किया गया। उसके बाद तुरंत बिजली फिर गुल हो गई। परेशानियों के बीच लोगों ने कई बार शिकायतें की। पर बिजली प्रारंभ नहीं हो सकी। इस बीच आरडीएसएस योजना के अंतर्गत छतरी चौराहे से डिग्री कॉलेज और लोक निर्माण विभाग के अतिथि कार्यालय तक केबिल बिछाने का काम किया गया। इससे एक बार फिर संबंधित क्षेत्र में बिजली गुल हो है। संडे के दिन किए जा रहे काम से लोग नाराज दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...