पीलीभीत, मार्च 2 -- कई इलाकों में रविवार को एबीसी केविल डाले जाने के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। इससे लोगो का मूड खराब रहा। शहर के होली चौराहा, जोशी टोला, मीना बाजार, नई बस्ती, तुलाराम, अग्रवाल सभा, खकरा फीडर, चावला चौराह, चूने वाली गली में बिजली की आपूर्ति की दिक्कतें रहीं। जेई जहांगीर आलम ने बताया कि एबीसी केविल डाल कर आपूर्ति जल्द सुचारू कराई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...