पीलीभीत, दिसम्बर 7 -- पीलीभीत। हिटी रविवार को पूर्वान्ह से करीब ढाई घंटा बिजली मरम्मत के कार्य के चलते आपूर्ति प्रभावित रहेगी। बीस मोहल्लों के करीब आठ हजार उपभोक्ताओं को इससे परेशानियां होंगी। इसके बारे में बिजली विभाग अधिकारियों ने सार्वजनिक सूचना जारी की है ताकि उपभोक्ताओं को अधिक परेशानियां न हों। विद्युत वितरण उपखंड द्वितीय के उपखड अधिकारी ने सार्वजनिक सूचना दी है। इसमें कहा गया कि बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति के लिए सात दिसंबर का पूर्वान्ह 11 बजे से अपराहन में डेढ़ बजे तक विद्युत आपूर्ति नहीं मिलेगी। इसमें कारण बताया गया कि विद्युत उपकेंद्र रामलीला टाउन पर स्थापित पावर परिवर्तकों व पैनलों की टेस्टिंग का कार्य जाना है। इस कारण विद्युत उपकेंद्र रामलीला टाउन से पोषित सभी क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति आंशिक या पूर्णरूप से बाधित रहेगी...