नई दिल्ली, जनवरी 26 -- पनीर लवर को हर चीज में पनीर का स्वाद पसंद आता है। अगर घर वाले पनीर के दीवाने हैं तो उन्हें चुटकियों में ये मजेदार सी गार्लिक पनीर की रेसिपी बनाकर खिलाएं। जिसे बनाना आसान है और ये मात्र 15-25 मिनट में बनकर भी रेडी हो जाती है। तो चलिए जानें क्या है इस फटाफट बनने वाली पनीर की रेसिपी।गार्लिक पनीर बनाने की सामग्री 150 ग्राम पनीर 4-5 चम्मच कॉर्नफ्लोर नमक स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर लहसुन की कलियां 7-8 पानी लगभग आधा कप काली मिर्च आधा से एक चम्मच चिली फ्लेक्स स्वादानुसार तिल एक चम्मच धनिया की पत्तियां बारीक कटी हुईं चीनी ऑप्शनलगार्लिक पनीर बनाने की रेसिपी -सबसे पहले पनीर को अच्छी तरह से धोकर चौकोर बड़े आकार के टुकड़ों में काट लें। लगभग एक इंच लंबा और एक इंच चौड़ा टुकड़ा काटें। -अब प्लेट नें पनीर के टुकड़े रखें और इन पर नमक,...