देहरादून, अगस्त 3 -- दून शहर के विभिन्न इलाकों में शनिवार सुबह तेज बारिश हुई। इस दौरान वाहन चालकों और राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऋषि विहार में जलभराव की सूचना पर नगर निगम आपदा कंट्रोल रूम से पानी की निकासी कराने के लिए टीम भेजी गई। परेशानी आज यानी छुट्टी वाले दिन भी बढ़ेगी। मौसम विभाग ने देहरादून समेत सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मेयर सौरभ थपलियाल ने कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि जलभराव या बारिश के दौरान नुकसान होने की सूचना पर मौके पर जाकर राहत कार्य शुरू करें। उधर,अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा ने बताया कि नगर निगम के बड़े नदी-नालों की सफाई कराई जा रही है। कर्मचारियों ने शनिवार को पटेलनगर और पथरीबाग आदि क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया।प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश का अलर्...