देवघर, अगस्त 25 -- चितरा,प्रतिनिधि। चितरा कोलियरी में एक बार फिर संडे कटौती को लेकर विवाद गहरा गया है। एसपी माइंस चितरा ने ईसीएल की दयनीय वित्तीय स्थिति का हवाला देते हुए रविवार की हाजिरी पर आंशिक कटौती की घोषणा कर दी। इससे नाराज कोयला कर्मियों ने क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया और अपनी नाराजगी खुलकर जताई। सूचना मिलते ही सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना के प्रतिनिधि राहुल सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शन करने वाले कर्मियों की समस्याएं सुनीं और उसके बाद कोलियरी कार्यालय के सभागार में प्रबंधन से वार्ता की। बैठक में कोलियरी प्रबंधन की ओर से अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी ने कंपनी की मजबूरी सामने रखी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष औसतन से कहीं अधिक वर्षा के कारण उत्पादन और कोयला संप्रेषण पर बुरा असर पड़ा है। अब तक चितरा कोलि...