देवघर, दिसम्बर 22 -- चितरा। एस पी माइंस चितरा कोलियरी में रविवार को साप्ताहिक संडे ड्यूटी में रोटेशन के आधार पर कटौती के खिलाफ करीब छह घंटे तक कोलियरी में कामकाज ठप रहा। इस दौरान कोयला कर्मी दो खेमे में बंट गए थे। एक खेमा के पक्ष में पूर्व मंत्री रणधीर सिंह पहुंचे थे, तो दूसरे खेमा के मजदूरों के पक्ष में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता, विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह के प्रतिनिधि राहुल सिंह व युवा नेता प्रशांत शेखर पहुंचे थे। इस दौरान सभी द्वारा कोलियरी महाप्रबंधक एके आनंद व खनन अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी के साथ कई दौर वार्ता किया गया। सबसे पहले पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने कोलियरी प्रबंधन के साथ कोलियरी के हाजरी घर परिसर में वार्ता किया और सभी कोल कर्मियों का संडे ड्यूटी में भागीदारी देने की बात कही, लेकिन बात नहीं बनने पर ...