गया, जुलाई 21 -- सावन माह की दूसरी सोमवारी को फतेहपुर प्रखंड के अतिप्राचीन, ऐतिहासिक व धार्मिक संडेश्वरनाथ धाम में 15 हजार श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव के जयघोष के बीच भूतल से स्वयं प्रकट भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। शिव भक्तों ने गंगाजल, दूध, दही, घी, शहद, सुगंधित फूल, शुद्ध वस्त्र, बिल्व पत्र, धूप, दीप, नैवेध, चंदन का लेप, ऋतुफल, बेलपत्र, धतूरे के पुष्प, चावल, तिल, चढ़ाया। संडेश्वारनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर परिसर श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भर गया जो दोपहर तक बना रहा। इस दौरान मंदिर परिसर ॐ नमः शिवाय, हर-हर महादेव, बोलबम के जयघोष से गुंजायमान रहा। इसके साथ ही प्रखंड के मौनी बाबा शिवालय, दक्षिणी शिवालय, जयपुर शिव मंदिर, हाई स्कूल स्थित शिवालय, सिंचाई विभाग स्थित शिवालय,...