हरदोई, दिसम्बर 4 -- संडीला, संवाददाता। गुरुवार को नगर के मुख्य रेलवे फाटक पर भीषण जाम लगा रही। जाम में स्कूली वाहन व बच्चे घंटों फंसे रहे। लोगों ने इस पीड़ा के लिए जनप्रतिनिधियों व पुलिस पर अपना गुस्सा उतारा। लखनऊ-हरदोई रोड से नगर में जाने के लिए दो रेलवे क्रॉसिंग हैं। इनमें मुख्य रेलवे फाटक व बरौनी क्रॉसिंग शामिल है। बरौनी क्रॉसिंग पर रेलवे का कार्य चलने के कारण इसे तीन दिनों के लिए बंद किया गया है। ऐसी स्थिति में पूरे शहर का ट्रैफिक मुख्य रेलवे फाटक पर दिखाई दिया। सुबह सात बजे से ही यहां भीषण जाम लगा रहा। लोगों को कुछ मीटर की दूरी को पार करने में कई घंटे जाम के बीच गुजारने पड़े। बोले जिम्मेदार बरौनी क्रॉसिंग बंद होने से मुख्य रेलवे फाटक पर काफी जाम की स्थिति है। लखनऊ मुख्य चौराहे से रेलवे फाटक, खादी भंडार, इमलियाबाग चौराहे पर दस सिपाहिय...