हरदोई, सितम्बर 23 -- हरदोई, वरिष्ठ संवाददाता। नगर पालिका संडीला में रिंग रोड बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर सर्वे में लग गए हैं। अभी तक चिहनित रास्ते पर नहर, रेलवे लाइन समेत कई अलग अलग रास्ते सामने आए हैं। भाजपा की संडीला विधायक अलका अर्कवंशी कर चुकी हैं सीएम से मांग शासन से की है। मुख्यमंत्री के सामने भी यह मुद्दा रख चुकी हैं। उनका कहना है कि इससे तहसील मुख्यालय पर जाम की समस्या दूर होगी। रोजाना हजारों लोगों को आवागमन के दौरान घंटों जाम में फंसना पड़ता है। संडीला औद्योगिक क्षेत्र है। ऐसे में लगातार भारी वाहनों का लगातार आवागमन लगा रहता है। इससे संकरे रास्ते जाम का कारण बने हैं। बाईपास न जाने पर भारी वाहन आबादी क्षेत्र में आने की मजबूरी से बच जाएंगे। इससे यातायात व्यवस्था सुधर जाएगी। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभ...