हरदोई, जनवरी 15 -- संडीला। ग्राम जैतापुर मजरा पिरकापुर निवासी रक्षा सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित के अनुसार रविवार सुबह उसकी बहू ज्योत्सना सिंह अपने भाई मयंक सिंह, सूर्या सिंह सहित अन्य लोगों के साथ कार से गांव पहुंची और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। बीच-बचाव में आए महेंद्र सिंह को भी पीटा गया। कोतवाल विद्यासागर पाल ने बताया कि पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...