हरदोई, अगस्त 30 -- संडीला। किसानों को खाद न मिलने से शनिवार सुबह नगर के बांगरमऊ रोड स्थित कृषक भारती सेवा केंद्र पर हंगामा हो गया। नाराज किसानों ने सड़क पर जाम लगा दिया। इससे रोडवेज बसों समेत कई भारी वाहन फंस गए। यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। ग्राम भारिगहना निवासी सुंदरलाल, अशराफ टोला निवासी राम खेलावन गुप्ता, ग्राम सुंदरपुर निवासी राजेश कुमार, सर्वे कासिमपुर निवासी मुजीब, ग्राम कहचारी निवासी रामरानी समेत अन्य किसानों ने बताया कि उनके पास 30 अगस्त का टोकन है। लेकिन सुबह केंद्र पर पहुँचने पर प्रभारी अनुपस्थित मिले। जानकारी करने पर पता चला कि प्रभारी अस्वस्थ होने के कारण खाद नहीं बाँटेंगे। किसानों ने आरोप लगाया कि बीते दो दिनों से यही बहाना बनाया जा रहा है। प्रभारी रात में चोरी-छिपे खाद की बिक्री कर रहे हैं। इससे आक्रोशित किसानों ने केंद्र...