हरदोई, मई 23 -- संडीला। सेंट थेरेसा बाईपास रेलवे फाटक पर दो गेटमैन और चार पहिया वाहन सवार लोगों में कहासुनी हो गई। इसके बाद कार सवार लोगों ने दोनों गेटमैनों को पीट दिया। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। बिहार के ग्राम कविया निवासी सौरभ कुमार और रोहित कुमार ने तहरीर देते हुए बताया, रेलवे विभाग में गेटमैन हैं। सोमवार को सौरभ कुमार की ड्यूटी गेट संख्या 249 सेंटथेरेसा पर 10 बजे से 6 बजे तक शिफ्ट में थी, जब वह रेलवे फाटक पर पहुंचा तो रोहित भी वहां था। सौरभ गेट का चार्ज ले रहा था। तभी चार पहिया वाहन इमलियाबाग साइड से आया। बार-बार डाउन लाइन साइड की बूम में टक्कर मारने लगा, जब रोहित ने गाड़ी चालक को ऐसा करने से मना किया तो चार पहिया गाड़ी में सवार तीन अज्ञात पुरुष व दो महिलाएं एक राय होकर गाड़ी से उतरीं। गाली गलौज करते हुए रोहित को पीट...