हरदोई, मई 2 -- संडीला। मीरनगर अजीगवा में घर मे घुसकर मारपीट करने ग्रामीणों के आने पर ईंट-पत्थर चलाने का मामला आया था। इसमें पुलिस भाकियू जिलाध्यक्ष सहित पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी पर एक महीना बीतने के बाद भी पुलिस जांच की बात कह रही है। मीर नगर अजिगवा निवासी सलमान ने 29 मार्च पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सुबह वह गांव के उजैर के साथ किसी काम के लिए संडीला जाने के लिए निकले थे। तभी घर के पास ही गांव के किसान यूनियन सावित्री गुट के जिला अध्यक्ष रफीक लंबू, शफीक, गुड्डू, सफरान व इंतजार एक राय होकर उसको वह उसके साथी को लात घूंसों व लाठी डंडे से पीटने लगे थे। अधिक चोट लगने के कारण जान बचाकर दोनों लोग घर की तरफ भागे। तभी आरोपियों ने घर में घुसकर भी पीटा। घर वालों के शोर मचाने पर गांव के लोग इकट्ठा होने लगे। इससे आरोपियों ने ईट, पत्थर ...