हरदोई, सितम्बर 13 -- संडीला। जश्न-ए-विलादत-ए-मुस्तफ़ा के शुभ अवसर पर दावत-ए-इस्लामी इंडिया के शोबा जएनआरएफ के तहत सण्डीला के सरकारी अस्पताल, आरबी हॉस्पिटल, अनवरी अस्पताल आदि में गरीबों और मरीजों में फल वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष हाफ़िज़ फहद अत्तारी, जिला अध्यक्ष जफर अत्तारी, जिला प्रभारी जावेद अत्तारी, डॉक्टर मनोज कुमार सिंह अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला हरदोई, सरफराज अत्तारी, भोला अत्तारी, अमान अत्तारी, इबाद अत्तारी, हस्सान अत्तारी, सुल्तान अत्तारी उपस्थित रहे। यतीमखानों (अनाथालयों) में मौजूद मरीज़ों, बच्चों और ज़रूरतमंद व्यक्तियों में प्यारे आका की विलादत की ख़ुशी में फल और तोहफ़े बांटे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...