हरदोई, नवम्बर 13 -- फोटो: - धान खरीद में लापरवाही पर जामू क्रय केंद्र प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देशहरदोई, संवाददाता। समर्थन मूल्य पर धान की सरकारी खरीद की प्रगति का जायजा लेने के लिए मंडलायुक्त ने संडीला तहसील के कई क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। अचानक जामू क्रय केंद्र पहुंचे मंडलायुक्त को क्रय केंद्र पर तमाम अव्यवस्थाएं मिलीं। खरीदा गया धान अव्यवस्थित था, न तो किसानों के फोन नंबर मिले और न ही उनके नाम रजिस्टर में अंकित थे। लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए मंडलायुक्त ने क्रय केंद्र प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने बताया पीसीयू के जामो क्रय केन्द्र पर गंभीर अनियमितताएं मिलीं। निरीक्षण के दौरान केन्द्र पूर्ण रूप से स्थापित नहीं पाया गया, कृषक अनुपस्थित रहे और रिकॉर्ड में गड़बड़ी पाई गई। म...