शाहजहांपुर, जुलाई 29 -- शाहजहांपुर। सोमवार की रात करीब साढ़े 10 बजे निगोही-बीसलपुर मुख्य मार्ग पर संडा खास गांव के पास शराब से भरी डीसीएम और खाली बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डीसीएम सड़क किनारे पलट गई और उसमें लदी शराब के पैकेट बिखर गए। हादसे के बाद कुछ देर के लिए मार्ग पर जाम लग गया। जानकारी के मुताबिक रात करीब दस बजे भटियुरा-पृथ्वीपुर स्थित मालव्रोस कंपनी से शराब भरकर एक डीसीएम हरियाणा के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही वह संडा खास गांव के पास पहुंची, सामने से आ रही दिल्ली-निगोही रूट की खाली बस से उसकी टक्कर हो गई। संयोग अच्छा रहा कि बस में सवारी नहीं थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बस में सभी सवारियां बीसलपुर में ही उतर चुकी थीं। हादसे में डीसीएम चालक समीर (30) घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। सूचना...