सासाराम, अप्रैल 19 -- बिक्रमगंज/संझौली, हिन्दुस्तान टीम। संझौली थाना क्षेत्र के सोनी टोला के पास शनिवार की सुबह पिकअप व कार में जोरदार टक्कर हुई। जिससे पिकअप व कार की दाहिनी तरफ बॉडी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। वहीं कार मुख्य सड़क पर पलट गयी। यह घटना शनिवार की सुबह करीब तीन बजे सोनी टोला के पास आरा-सासाराम मुख्य पथ पर हुई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कार को सीधा कर सड़क से हटाया। जबकि पिकअप का इंजन काफी क्षतिग्रस्त होने के कारण सड़क पर पड़ा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...