सासाराम, नवम्बर 6 -- संझौली, एक संवददाता। प्रखंड के संझौली बाजार, बगेया आदि ऐसे गांव हैं, जहां बारिश होने के बाद गलियों में जगह-जगह कीचड़ और पानी जमा होने से न सिर्फ प्रचारकों बल्कि ग्रामीणों को भी आने-जाने में दिक्कत हो रही है। जबकि बिक्रमगंज के कई मोहल्लों में भी इसी तरह की परेशानी लोगों को झेलनी पड़ रही है। ग्रामीण उमेश कुमार, धनजी सिंह, सत्येंद्र सिंह आदि ने बताया कि जो गांव में रहते हैं, वे तो इस समस्या से रू-ब-रू होते हैं। अब प्रत्याशी आ रहे हैं, तो भी समझ जाएं कि कहां क्या समस्या है?

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...