सासाराम, सितम्बर 21 -- बिक्रमगंज। शारदीय नवरात्र के दौरान संझौली प्रखंड की घिंहु ब्रह्म धाम में सोमवार से मेले का आयोजन किया गया है। बताया जाता है कि यह मेला कई दशकों से लगता आ रहा है। इसकी तैयारी पूरी हो गयी है। यह मेला प्रखंड मुख्यालय संझौली से करीब छह-सात किलोमीटर पश्चिम बॉडी नहर के किनारे लगता है। मेले में सिर्फ स्थानीय ही नहीं दूर-दराज व दूसरे जिले व राज्यों के लोग अपने प्रेतात्मा से छुटकारा पाने के लिए आते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...