गया, जून 16 -- शहर के एक निजी विद्यालय में सोमवार को संज्ञा समिति गयाधाम की ओर से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें गया जी जिला इकाई नवगठित कार्यकारिणी का शपथ हुआ। समारोह की शुरुआत सूर्य भगवान की पूजा के साथ शुरू हुई। आचार्य अरुण कुमार मिश्र, कृष्ण देव मिश्र व गोपाल मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा करायी। समारोह की अध्यक्षता राम कृष्ण मिश्र ने की। समारोह में नव निर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष देवेन्द्र नाथ मिश्र, उपाध्यक्ष मनीष कुमार मिश्र, सचिव कृष्ण कुमार मिश्र, उप सचिव प्रमोद कुमार पाठक, कोषाध्यक्ष सौरभ मिश्र ने शपथ ली। समारोह का संचालन डॉ. शशिभूषण मिश्र व धन्यवाद ज्ञापन श्री गोपाल मिश्र ने किया। इस मौके पर रामकृष्ण मिश्र, सच्चिदानंद प्रेमी, राधामोहन मिश्र, डॉ. शिव कुमार मिश्र , डॉ. अमरेन्द्र कुमार मिश्र व अरुणोदय मिश्...