मधुबनी, दिसम्बर 2 -- मधुबनी। स्थानीय व्यवहार न्यायालय के वकालतखाना परिसर के पश्चिमी हिस्से में नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे शौचालय और यूरिनल निर्माण कार्य में गड़बड़ी के मामला हिन्दुस्तान में प्रकाशित होने के बाद अधिकारियों ने संज्ञान लिया और खराब टाइल्स को बदलने का काम शुरू कर दिया गया। हिन्दुस्तान में 01 दिसंबर के अंक में निर्माण कार्य में अनियमितता उजागर शीर्षक से खबर को प्रकाशित किया गया। इस अनियमितता को लेकर लगातार शिकायत की जा रही थी। खबर प्रमुखता से छपने के बाद पहली दिसंबर को ही अधूरे कार्य को पूर्ण करने के लिए काम शुरू कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के बावजूद नगर निगम की ओर से स्थल पर कार्य पूर्ण का बोर्ड लगा दिया गया है, जिससे अधिवक्ताओं में काफी नाराजगी है। जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव शिवनाथ चौधरी ने इस ...