शिमला, नवम्बर 20 -- संजौली की विवादित मस्जिद का मामला एक बार फिर गरमा गया है। देवभूमि संघर्ष समिति और अन्य हिंदू संगठनों ने कल शुक्रवार को संजौली में बड़े स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी है। समिति ने साफ कहा है कि अगर शुक्रवार को प्रशासन ने मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ने की अनुमति दी, तो वह इसका कड़ा विरोध करेगी और किसी भी कीमत पर नमाज नहीं होने देगी। संगठनों ने अभिभावकों से भी अपील की है कि संभावित तनाव को देखते हुए अपने बच्चों को शुक्रवार को स्कूल न भेजें। गुरुवार को संजौली पुलिस थाना परिसर के बाहर जारी आमरण अनशन के दूसरे दिन समिति के नेताओं ने स्पष्ट कहा कि अब आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। देवभूमि संघर्ष समिति के सह-संयोजक विजय शर्मा और मदन ठाकुर ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस की ओर से लाठीचार्ज जैसी कोई भी कार्रवाई हुई, तो उसका जवाब भी उसी तरह द...