शिमला, नवम्बर 15 -- शिमला में शुक्रवार को विवादित संजौली मस्जिद के बाहर तनाव की स्थिति बन गई थी। अब शिमला पुलिस ने धार्मिक भावनाएं भड़काने और रास्ता रोकने के आरोप में हिंदू संगठन के कुछ कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह घटना तब हुई जब संजौली मस्जिद में जुमे की नमाज के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे थे। पुलिस थाना संजौली में इंस्पेक्टर और एसएचओ जसवंत सिंह की शिकायत पर दर्ज की गई है। शिकायत के अनुसार, शुक्रवार दोपहर लगभग 1:25 बजे जब वह पुलिस दल के साथ संजौली बड़ी मस्जिद के पास कानून-व्यवस्था ड्यूटी पर तैनात थे, तभी हिंदू संगठन देवभूमि संघर्ष समिति से जुड़े मदन ठाकुर, विजय शर्मा, कल्पना शर्मा, श्वेता चौहान, शिल्पी, पारुल समेत अन्य लोग वहां जमा हो गए। इसी दौरान मुस्लिम समुदाय के 3-4 लोग बड़ी मस्जिद की ओर जा रहे थ...