शिमला, दिसम्बर 3 -- हिमाचल हाईकोर्ट ने संजौली मस्जिद के ऊपर की 3 मंजिलें हटाने का आदेश देते हुए नीचे की 2 मंजिलों को नहीं हटाने का आदेश जारी किया है। इस मामले पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का बयान सामने आते ही AIMIM भड़क गई है। इमरान के बयान पर AIMIM के दिल्ली स्टेट प्रेसीडेंट डॉ शोएब जमई ने बरसते हुए कहा- ".आ गए क्रेडिट लेने। छिछोरापन कब छोड़ोगे आप?" जानिए आखिर क्या है पूरा मामला?इमरान प्रतापगढ़ी ने क्या कहा कि बरस पड़ी AIMIM मस्जिद के नीचे की मंजिलों को न तोड़ने के आदेश आने पर इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट करते हुए मस्जिद कमेटी की टीम को बधाई दी। उन्होंने लिखा- "आप सबकी दुआओं से शिमला की संजौली मस्जिद मामले में हाईकोर्ट ने स्टे दे दिया है, हम लोग लगातार क़ानूनी तौर पर इस लड़ाई को लड़ रहे थे और सोशल मीडिय...