बोकारो, सितम्बर 2 -- जैनामोड़। भाई- बहन के स्नेह और प्रेम का त्योहार करमा कल बुधवार को है।भाद्र मास एकादशी को करम पर्व मनाया जाता है। इस पर्व को लेकर बहनों की गहरी आस्था है। साथ ही प्रकृति से जुड़े रहने का संदेश भी पर्व के माध्यम से मिलता है। मंगलवार को बहनों ने संजोत के साथ करम देव की उपासना प्रारंभ की। उनसे भाई की लंबी और स्वस्थ आयु के लिए प्रार्थना की। बुधवार को निर्जल उपवास रहकर करम डाल की पूजा की जायेगी। बहनें जावा को शुद्ध स्थान पर रखकर रात भर जागरण करती हैं,झूमर खेलती हैं। उसके अगले दिन विधि विधान के साथ करम डाली को नदी में विसर्जित करती है। विसर्जन से पहले गीत गाती हैं आज रे करम गोसाई घर द्वारे रे, काल रे करम गोसाई कांस नदी पारे रे...

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...