नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- राजस्थान रॉयल्स (RR) के कोच राहुल द्रविड़ ने संजू सैमसन के साथ अनबन पर चुप्पी तोड़ी है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर से पहले जब राहुल द्रविड़ टीम के खिलाड़ियों को कुछ समझा रहे थे, तब सैमसन टीम सर्कल से बाहर दिखाई दे रहे थे। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि द्रविड़ और सैमसन के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। हालांकि लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मुकाबले से पहले द्रविड़ ने इन सभी रिपोर्ट्स को खारिज किया है। यह भी पढ़ें- मैंने पर्सनली उनसे.युजवेंद्र चहल को लेकर श्रेयस अय्यर कह गए बड़ी बात यह भी पढ़ें- डेविड इकलौते नहीं...IPL में हार के बावजूद 'मैन ऑफ द मैच' बन चुके हैं ये खिलाड़ी मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में द्रविड़ ने कहा, "मुझे नहीं पता कि ये रिपोर्ट कहां से आ रही हैं। संजू और मैं एक ही रा...