नई दिल्ली, जनवरी 10 -- भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ी जमकर तैयारी कर रहे हैं। इस बीच भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारत के दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह बैटिंग टिप्स लेते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले युवराज सिंह की अभिषेक शर्मा के साथ ट्रेनिंग करने की तस्वीरें भी सामने आई थी और वह युवराज की मदद से अब भारतीय टी20 टीम के अहम सदस्य बन गए हैं। युवराज सिंह ने भारत के मौजूदा वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की भी काफी मदद की। टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने भारतीय क्रिकेट के दिग्गज युवराज सिंह से बल्लेबाजी की खास टिप्स ली हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए ...