नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने टी20 एशिया कप 2025 के सुपर 4 के आखिरी मैच में कमाल की पारी खेली। उन्होंने नंबर पांच पर बल्लेबाजी की और कमाल का कैमियो खेलकर टीम को दमदार मंच बड़े स्कोर के लिए दिया। इस दौरान उन्होंने तीन छक्के जड़े और इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वे टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। एमएस धोनी के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज था। संजू सैमसन टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में 6 छक्के जड़ चुके हैं और इस तरह वह एमएस धोनी से आगे निकल गए हैं। दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत भी कुछ-कुछ मैच टी20 एशिया कप के खेले हैं, लेकिन वे एक भी छक्का नहीं जड़ पाए थे। एमएस धोनी ने टी20 एशिया कप 2016 में कुल 4 छक्के जड़े थे, जबकि 2025 के सीजन में संजू सैमस...