नई दिल्ली, अगस्त 28 -- संजू सैमसन अगले महीन एशिया कप 2025 खेलने वाले हैं, लेकिन उनकी जगह टीम में पक्की नहीं लग रही। इस बीच उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को हिलाकर रख दिया है। संजू सैमसन ने मिडिल ऑर्डर में जाने की कोशिश की थी, लेकिन वहां वे सफल नहीं हुए तो केरल क्रिकेट लीग 2025 के पिछले तीन मैचों में उन्होंने ओपनिंग और गेंदबाजी की जो कुटाई उन्होंने की, उसे देखकर अजीत अगरकर भी अपने फैसले के बारे में एक बार जरूर सोचेंगे, जो उन्होंने एशिया कप के लिए टीम चुनते वक्त दिया था कि शुभमन गिल नहीं थे, इसलिए सैमसन ओपन कर रहे थे। दाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज की बात करें तो उन्होंने 4 मैचों में अब तक 285 रन बना चुके हैं। इनमें 1 शतक और दो अर्धशतक उनके बल्ले से निकाले हैं। कुल 22 चौके और 21 छक्के वे पिछले 3 मैचों में जड़ चुके हैं। एक मैच में वे मिड...