नई दिल्ली, अगस्त 8 -- राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने फ्रैंचाइजी को बताया है कि वह आईपीएल 2026 की आगामी नीलामी से पहले रिलीज होना चाहते हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार सैमसन ने आईपीएल 2025 के तुरंत बाद RR के मैनेजमेंट को अपनी इस इच्छा से अवगत करा दिया था। राजस्थान रॉयल्स, जिसकी 2025 सीजन की समीक्षा बैठक जून में हुई थी, ने अभी तक सैमसन को कोई निश्चित जवाब नहीं दिया है और उन्हें टीम के साथ बने रहने के लिए मनाने का विकल्प अभी भी खुला है। फ्रैंचाइजी के मुख्य मालिक मनोज बडाले ने इस बारे में पूछे जाने पर कोई टिप्पणी नहीं की। अंतिम निर्णय वह RR के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर लेंगे। यह भी पढ़ें- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, कोन्सटास और मैकस्वीनी को मिली जगह अगर राजस्थान रॉयल्स संजू सैमसन को रिलीज करने का फै...