नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के लिए बुधवार की रात बेहद निराशाजनक रही। पहले उनकी टीम को गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मुकाबले में 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद बीसीसीआई ने भी उन्हें लताड़ा। दरअसल, गुजरात के खिलाफ स्लो ओवर रेट के चलते संजू सैमसन पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल 2025 में यह दूसरा मौका है जब राजस्थान की टीम ने बीसीसीआई का यह नियम तोड़ा है जिस वजह से सैमसन समेत पूरी टीम पर जुर्माना लगाया गया है। राजस्थान की प्लेइंग XI में शामिल सभी खिलाड़ियों पर 6 लाख या 25 प्रतिशत मैच फीस, जो भी कम हो, का जुर्माना लगाया गया है। यह भी पढ़ें- अगर आपको प्लेयर ऑफ द मैच चुनने में दिक्कत..गिल ने क्यों दिया ऐसा बयान इस सीजन राजस्थान रॉयल्स को पहली बार स्लो ओवर रेट का दोषी चेन्नई सुपर किंग्स क...