नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन से पहले संजू सैमसन के ट्रेड की अटकलों का बाजार गर्म है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान रॉयल्स (आरआर) अपने कप्तान सैमसन के बदले चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से रवींद्र जडेजा और सैम करन को चाहती है। सैमसन अगर सीएसके का हिस्सा बनेंगे तो उन्हें कप्तानी मिलेगी या नहीं? भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने इस सवाल का दो टूक जवाब दिया है। अश्विन का मानना है कि सीएसके सीधे आईपीएल 2026 में सैमसन को कमान नहीं सौंपेगी। अश्विन आईपीएल में चेन्नई और राजस्थान फ्रेंजाइजी के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने आईपीएल से भी रिटायरमेंट ले लिया है। अश्विन ने 'ऐश की बात' यूट्यूब चैनल पर कहा, ''मुझे नहीं लगता कि संजू को सीएसके में कप्तानी मिलेगी क्योंकि यह उनका पहला साल होगा। मैं पहले साल सीधे कप्तानी मिलने को ले...