नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की तारीफ की है। संजू सैमसन को टी20 एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में जगह तो मिली है, लेकिन प्लेइंग इलेवन में उनका खेलना संदिग्ध लग रहा है। भले ही उन्होंने हाल ही में केरला क्रिकेट लीग में रन बनाए हों या फिर पिछले 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में तीन शतक जड़े हों। बावजूद इसके संजू सैमसन की जगह प्लेइंग इलेवन में नहीं बन रही, क्योंकि वे टॉप ऑर्डर में सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं और टॉप 3 में स्पॉट खाली नहीं है। रवि शास्त्री भी मानते हैं कि वे शीर्ष पर ही रहकर आपको मैच जिता सकते हैं। 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप से पहले रवि शास्त्री ने एक तरह से ये बड़ी सलाह भारतीय टीम को दी है। पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने द हिंदू से बात करते हुए संजू सैमस...