नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- साउथ अफ्रीका के खिलाफ कटक के मैदान पर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन नहीं थे। ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी उनको कम मौके मिले। संजू सैमसन को शुभमन गिल की वजह से मिडिल ऑर्डर में धकेला गया था, लेकिन वहां उनसे ज्यादा रन नहीं बने तो उनको प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया। वहीं, जब शुभमन गिल पहले टी20 मैच में फेल हुए तो फिर फैंस ने न सिर्फ शुभमन गिल की क्लास लगाई, बल्कि कोच गौतम गंभीर को भी आड़े हाथों लिया, जिन्होंने कोच बनने से पहले और कोच बनने के बाद संजू सैमसन की जमकर तारीफ की थी। कटक में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में शुभमन गिल दूसरी गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर उनकी खिंचाई हुई। फैंस गिल और सैमसन के आंकडे़ शेयर करने लगे। आंकड़ों को देखा जाए तो शुभमन गि...