नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- एशिया कप 2025 का आखिरी लीग मैच इंडिया और ओमान के बीच खेला गया। इस मैच को लेकर कहा जा रहा था कि ये सुपर 4 से पहले इंडिया का अभ्यास मैच है। भारत ने इस मैच को इस तरह खेला भी। पहले तो टीम में दो बदलाव किए और संजू सैमसन को नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए भेज दिया। अभी तक दो मैचों में उनको नंबर 5 पर स्लॉट किया गया था, लेकिन उन मैचों में बल्लेबाजी नहीं आई थी। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले सुपर 4 के मैच से पहले संजू सैमसन को गेम टाइम दिया जाना जरूरी थी और टीम मैनेजमेंट ने ऐसा किया। संजू सैमसन ने भी इस मौके को भुनाया। संजू सैमसन को टाइम पर बल्लेबाजी तो मिली, क्योंकि वे टॉप ऑर्डर में ही सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं। हालांकि, वे इस मैच में ज्यादातर समय गेंद को टाइम करने में असफल रहे। 41 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद स...