नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टी20 मैच के दौरान संजू सैमसन के एक शॉट से अंपायर को गंभीर चोट लगी। अंपायर रोहन पंडित को दाएं पैर के घुटने में गेंद लगी, जिसके बाद वह जमीन पर लेट गए। हालांकि फिजियो द्वारा चेक किया जाने के बाद वह कुछ देर बाद अंपायरिंग के लिए खड़े हुए। नरेंद्र मोदी स्टेडिय में खेले जा रहे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि ये फैसला उन पर भारी पड़ा। भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी हुई। भारतीय पारी के 9वें ओवर की चौथी गेंद पर सैमसन ने सीधा शॉट खेला जोकि गेंदबाज फेरिया के हाथों को चकमा देते हुए सीधे अंपायर के पैर में जाकर लगी। अंपायर रोहन प...