नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- संजू सैमसन ने जबसे राजस्थान रॉयल्स को छोड़ने का संकेत बनाया, तब से ही चेन्नई सुपर किंग्स की नजर उन पर गड़ी हुई है। उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए सीएसके ने रॉयल्स से ट्रेडिंग का रास्ता अपनाया। राजस्थान ने संजू सैमसन को देने के बदले में सीएसके से दो खिलाड़ी- स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन की मांग की। चर्चा तो ये है कि जडेजा के लिए रॉयल्स ने कप्तानी की भूमिका सोच रखी है। दोनों टीमों के बीच इस बहुचर्चित डील में देरी हो रही है। वजह है एक बड़ा पेच। संजू सैमसन और रविंद्र जडेजा की अदला-बदली में तो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन असली पेच सैम करन को लेकर फंसा है।सैम करन को लेकर फंसा है असली पेच अगर सीएसके और राजस्थान रॉयल्स सिर्फ रविंद्र जडेजा और संजू सैमसन की अदलाबदली करतीं तब तो कोई दिक्कत ही नहीं ह...