नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले जाने वाले आगामी एशिया कप 2025 में संजू सैमसन पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के टी20 में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकार्ड तोड़ सकते है। हाल ही में संजू सैमसन के 'नो लुक सिक्स' की भी काफी चर्चा हुई। जब वह फॉर्म में होते हैं तो उनके बल्ले को रोकना नामुमकिन होता है। उन्होंने केरल लीग में पांच मैचों में 30 छक्के लगाकर साबित कर दिया कि वह टी20 अंतरराष्ट्रीय के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं और एशिया कप में उन्हें प्लेइंग इलेवन में रखना फायदेमंद साबित होगा। हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि वे किस नंबर पर खेलने वाले हैं। संजू इस एशिया कप में धोनी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। दरअसल धोनी के नाम किसी भारतीय विकेटकीपर के द्वारा टी20 ...