नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- संजू सैमसन के राजस्थान रॉयल्स से जाने की खबर अब लगभग कन्फर्म है। वे आईपीएल 2026 में किसी अन्य टीम के लिए खेलते नजर आएंगे। संभावित तौर पर वह टीम चेन्नई सुपर किंग्स होगी, लेकिन अब सवाल ये है कि राजस्थान रॉयल्स टीम की कप्तानी आने वाले सीजन में कौन करेगा? इसका जवाब ये है कि टीम में मौजूदा समय में 2 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कप्तानी के दावेदार हैं। सैमसन की अनुपस्थिति में रियान पराग ने आईपीएल 2025 में कई मैचों में कप्तानी की थी, लेकिन इस समय वह कप्तानी के दावेदार नहीं है। आईपीएल 2026 में कप्तानी के लिए जिन दो खिलाड़ियों को दावेदार माना जा रहा है, उनमें एक ओपनर यशस्वी जायसवाल हैं और दूसरे विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल। रियान पराग की फॉर्म कप्तानी में बहुत अच्छी नहीं थी। इसके अलावा उनकी कप्तानी में टीम भी बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं ...