नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया। 30 नवंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई है। नियमित कप्तान शुभमन गिल चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। ऋतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाजों की टीम में वापसी हुई है। हालांकि संजू सैमसन को एक बार फिर नजरअंदाज किया गया है। संजू के टीम में ना होने से पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने सवाल खड़े किए हैं और कहा है कि शायद चयनकर्ताओं ने संजू के हालिया फॉर्म का गलत अंदाजा लगाया है। भारत के पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले का मानना है कि सैमसन ने पिछले कुछ समय में ODI फॉर्मेट में जो प्रदर्शन किया है, उसके आधार पर वह टीम में जगह पाने के हकदार थे। अनिल कुंबले ने कहा, ''मैं स्क्वॉ...