नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन से लगातार ड्रॉप करने के फैसले पर टीम प्रबंधन को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने सैमसन की बल्लेबाजी क्रम में लगातार हो रहे बदलावों और उन्हें टीम से बाहर रखने की रणनीति पर तीखे सवाल उठाए हैं। टीम ने संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा पर भरोसा जताया है, जिन्होंने होबार्ट में खेले गए मुकाबले में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। शुभमन गिल के टी20 टीम में आने के बाद संजू सैमसन को अपनी ओपनर की जगह छोड़नी पड़ी। उन्होंने कुछ मैचों में निचले क्रम में बल्लेबाजी की और अब उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया है। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''सबसे बड़ा सवाल यही है कि हमने संजू सैमसन को लेकर क्या निर्णय लिया?...