नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मुकाबले से पहले संजू सैमसन पर भरोसा जताते हुए शुक्रवार को कहा कि केरल का यह बल्लेबाज पांचवें और छठे नंबर पर पर्याप्त बल्लेबाजी नहीं करता, इसका मतलब यह नहीं है कि वह वहां अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते। सैमसन ने भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर ज्यादा सफलता हासिल की है लेकिन शुभमन गिल की टीम में वापसी से उन्हें मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए मजबूर होना पड़ा है। कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने तीसरे और चौथे नंबर पर सबसे अधिक रन बनाए हैं। बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने संवाददाताओं से कहा, ''संजू ने पांचवें या छठे नंबर पर ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह ऐसा नहीं कर सकते। इसलिए, मुझे लगता है कि संजू किसी भी नंबर पर...