नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- टीम इंडिया के लंबे समय तक हेड कोच रहे रवि शास्त्री अब फिर से कमेंट्री कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने संजू सैमसन को लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट को घेरा है। रवि शास्त्री ने भारत की T20I XI से संजू सैमसन की लंबे समय तक गैरमौजूदगी पर सवाल उठाया और कहा कि उनको टीम में लाने के लिए किसी के चोटिल होने का इंतजार नहीं करना चाहिए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में रवि शास्त्री कमेंट्री कर रहे थे। उस दौरान उन्होंने कहा कि वह प्लेइंग इलेवन से बाहर क्यों हैं? रवि शास्त्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि सैमसन जैसे काबिल खिलाड़ी को भारत की T20 टीम में प्लेइंग इलेवन का रेगुलर मेंबर होना चाहिए। उन्होंने ओपनर के तौर पर सैमसन के ट्रैक रिकॉर्ड की भी तारीफ की। शुभमन गिल के चोटिल होने पर संजू सैमसन को मौका मिला और उन्होंने 22 गेंदों म...