नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन पिछले कुछ सालों से भारतीय टीम में अपनी जगह बरकरार रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पिछले 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में संजू सैमसन ने तीन शतक लगाए हैं लेकिन अन्य मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। एशिया कप 2025 में संजू सैमसन का चयन हुआ तो है लेकिन प्लेइंग इलेवन में उन्हें जगह मिलेगी या नहीं इस पर संशय है। अगर उन्हें जगह मिलती है तो वह कहां खेलेंगे, इस पर भी निर्णय नहीं हुआ है। संजू पिछले कुछ समय से टी20 में बतौर ओपनर खेल रहे हैं लेकिन एशिया कप स्क्वॉड में शुभमन गिल की वापसी से उनकी ये जगह भी खतरे में है। भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान शुभमन गिल टेस्ट में पहले नंबर-3 और अब अब नंबर-4 पर खेलते हैं लेकिन सफेद गेंद में वह एक ओपनर हैं। शुभमन गिल प्लेइंग इलेवन में मौजूद होंगे, ज...