बिजनौर, दिसम्बर 14 -- उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ जनपद बिजनौर की आवश्यक बैठक ऐजाज अली हॉल बिजनौर मे आयोजित की गई। बैठक में प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश सुचित मलिक ने प्रदेश संयोजक पुनीत चौधरी की संस्तुति पर प्रदेश महामंत्री सुशील यादव द्वारा जारी प्रदेश सचिव ( महिला मोर्चा) का मनोनयन पत्र संजू राणा शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालय कादरपुर जसवंत उर्फ तीबडी विकास खण्ड हल्दौर जनपद बिजनौर को दिया। रविवार को बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश सुचित मलिक ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा 5 सितंबर और 6 दिसंबर को संविदा कार्मिको का मानदेय एक दो माह मे संतोषजनक वृद्धि करने की घोषणा की है अत: संगठन दो माह इंतजार करेगा। तत्पश्चात आन्दोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी। जिलाध्यक्ष अजयपाल सिंह ने कहा कि यदि 20 दिसंबर, 2025 तक शिक्षामित्रों...